What is adhar card password, आधार कार्ड पासवर्ड की जानकारी, ई आधार पासवर्ड कैसे पता करे? अगर आप आधार कार्ड डाऊनलोड किये है और उसको खोलने पे अगर पासवर्ड मांग रहा है लेकिन आपको नही पता कि उसका पासवर्ड क्या है। इस पोस्ट के अंडर आधार पासवर्ड के बारे में सब जानकारी देंगे लास्ट तक पढ़े इसके बाद आपको दिक्कत नही होगा
आधार कार्ड डाऊनलोड कैसे करे?
Contents

आधार कार्ड डाऊनलोड करने के लिए आपके पास उसका otp होना चाहिए इसका मतलब ये हुआ कि आप आधार कार्ड बनवाने टाइम में जो नंबर दिए है वो नंबर आपके पास होना चाहिए। अगर आपके पास वो नंबर नही है तो आप खुद से डाउनलोड नही कर सकते उसके लिए बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए अगर आप नही जानते है बायोमेट्रिक डिवाइस के बारे में तो ये पोस्ट पढ़े बायोमेट्रिक डिवाइस क्या होता है।
बॉयोमेट्रिक डिवाइस के साथ अलग से एक अकाउंट की जरूरत होती है जो कि नार्मल आदमी लेके क्या करेगा उसका चार्ज होता है हमलोग 1 दिन यूज़ करने वाला आदमी है।
अगर opt नही है तो ज्यादा सर दर्दी लेने से अच्छा है कि आप नजदीकी दुकानदार के पास जाए जो आधार से रिलेटेड काम करता है।
पहले से आप डाउनलोड कर लिए है और जब उसको खोल रहे है तो पासवर्ड मांग रहा है इसके लिये बिस्तार से जानते है।
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है?
अक्सर हम ऐसा सबाल सुनते रहते है और लोग हम से पूछते रहते है कि आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है? आधार कार्ड खोलने पे password मांगता है ।
आधार कार्ड का पासवर्ड कोई फ़िक्स नही होता है। अब आप सोचते होंगे कि फिक्स नही होता है तो आखिर होता क्या है। आधार कार्ड सरकारी चीज है ये बात तो हम सब जानते है और कितनी बार हमलोग न्यूज़ में देख चुके है कि आधार कार्ड का डेटा लीक हो गया लोग उसका गलत उपयोग करता है। यही सबको देखते हुए सरकार कोई एक फिक्स पासवर्ड नही रखा अगर फिक्स रहता तो क्या फर्क पड़ता कोई किसी का ले लेता सोचता सबका तो सेम होता है पर उसका गलत यूज़ करता।
इसीलिए इसको अलग दिमाग से रखा उसके नाम और date of birth जन्म दिन के हिसाब से।
नही समझे ना?
कोई बात नही आइए उदाहरण के साथ समझते है।
Adhar card pdf password
जैसे आपका नाम MOHAN KUMAR है और आपका जन्म दिन 05/08/1994 है तो आपका पासवर्ड होगा MOHA1994
अभी भी डॉट है तो दूसरा EXAMPLE देखते है
अगर आपका नाम है MD. IRFAN और जन्म साल है 1990 तो आपका PASSWORD होगा “MD.I1990“
सुरुवात का 4 लेटर नाम का होता है और उसके बाद किस साल में जन्म लिए उसका होता है
TAG: password to open adhar, adhar pdf password, what is adhar passwords in hindi, password for e adhar card, adhar download password to open,
Leave a Reply