Apna Khata( अपना खाता ) राजस्थान: अगर आप अपने जमीन के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा पढ़े उसके बाद आप अपना और किसी दूसरे के जमीन के बारे में भी पता कर सकते हैं। यही काम करने के लिए cyber cafe वालाआपसे कुछ चार्ज भी करते हैं। लेकिन ये बढ़ती दुनिया मे इस काम के लिए भी अगर आप दुकानदार के पास जाते तो ये सब करवाने के लिए तो गलत हैं ❌❌❌
अभी के टाइम में बहुत कुछ खुद कर लेता हैं बच्चा-बच्चा फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं वो भी जानता है
इसमे आप घर बैठे अपना जमीन के बारे में बहुत कुछ पता कर सकते है। जैसे अपनी खेत की जमाबंदी, खसरा नंबर या भूमि का नक्सा ऑनलाइन देख सकते हैं वो भी फ्री में। कोई account भी नही बनाना हैं direct अपना details डाल के देख सकते हैं
Apna Khata|अपना खाता

ये पोस्ट के अंदर आप क्या-क्या सीखेंगे ये ट्रैलर में देख लेते हैं
✅ अपना खाता क्या है (What is Apna khata)
✅ www.apnakhata.nic.in
✅ अपना खाता राजस्थान क्या हैं (what is Apna Khata Rajasthan) www.apnakhata.nic.in
राजस्थान अपना खाता क्या है |apnakhata.nic.in
अपना खाता एक सरकारी वेबसाइट हैं जिसका url(Domain) www.apnakhata.nic.in हैं ये राजस्थान सरकार के द्वारा बनाया गया हैं। इसी वेबसाइट की मदद से हम अपना जमीन का खाता खेसरा किसके नाम से है उसका map ऐसे बहुत कुछ पता कर सकते हैं। वेबसाइट तो सरकार का हैं लेकिन बिना सीखे क्या होता है इसीलिए आज हम सीखेंगे की अपना जमीन का कागज(paper) कैसे निकले सरकारी वेबसाइट “apnakhata” की मदद से।
✅ राजस्थान Map
यह भी एक मैप ही है जैसे हमलोग गूगल मैप प्रयोग (use) करते हैं। लेकिन इसमें कुछ अलग है इसमें हम अपना ज़मीन का नक्सा देख सकते हैं और वहा से डाउनलोड भी कर सकते हैं
✅ JamaBandi (जमाबंदी)
यह एक जमीन का कागज हैं। इससे ये पता चलता हैं की जमीन का मालिक कौन हैं अर्थात जमीन किसके नाम से हैं
किसी जमीन के बारे में जानने के लिए क्या-क्या चाहिए
Apna khata के मदद से अगर आप अपना जमीन के बारे में जानना चाहते है तो सबसे पहले ये जान लेते है कि-किस चीज का जरूरत लगता हैं। अगर ये सब जान लेंगे तो निकालें में दिक्कत नही होगा नही तो आधा काम करने के बाद पता चला कि जो चीज का जरूरत है वो तो है ही नही
जमीन किस राज्य में है वो पता होना चाहिए, जिला, तहसील, गांव, पिनकोड, ऐसे ही सिम्पल बात सब आपको पता हैं तो आसानी से आप ये सब कर सकते हैं।
जमाबंदी नकल कैसे देखे ऑनलाइन
अपना खाता से अगर आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो मोबाइल और Laptop(PC) से देख सकते है
नोट: अगर मोबाइल में पेज नही ओपन हो तो pc से करके देखगे वैसे दोनों चीज से कर सकते हैं लेकिन कोई कोई पेज मोबाइल में सही से ओपन नही होता रहता है।
Mobile से Apna Khata जमाबंदी नकल कैसे निकले
सबसे पहले आपको राजस्थान के वेबसाइट पे जाना है www. apnakhata.raj.nic.in को खोलिये आप यहाँ क्लिक करके भी जा सकते हैं www. apnakhata.raj.nic.in
उसके बाद राजस्थान में जितने भी जिले हैं उस सबका नाम दिखेगा आपको वो भी हिंदी में आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं

यहाँ से आपको अपना जिला चुनना हैं (मतलब district)
अब आपके पास 2 बिकल्प (option) हैं पहला picture(photo) पे select कीजिये या नही तो दूसरा ऑप्शन से कीजिये ये बाई तरफ ऊपर में कोना पे “जिला चुने” पे भी दबाएंगे तो लिस्ट में आपको अपना जिला दिख जाएगा। ये आपके ऊपर हैं आप जिससे चाहे कर सकते हैं।
जब आप अपना जिला चुन लेंगे तो उसके बाद तहसील चुनने को बोलेगा वो आप नीचे फोट में देख सकते है example के लिए

यहाँ भी आपके पास 2 विकल्प हैं आप फ़ोटो से भी चुन सकते हैं या नही तो साइड में लिस्ट भी दिया है वहाँ से भी select कर सकते हैं।
जब आप जिला और तहसील चुन लेंगे तब आपके पास गांव का लिस्ट दिखेगा उसमे खोजे आप अपने गांव का नाम (आप गांव का पहला अक्षर चुन के देखले) यहा सब अक्षर उपलब्ध हैं नीचे आप फ़ोटो में देख सकते है example के लिए।

जब आप ये चुन लेंगे तो आपके पास ऐसा फ़ोटो दिखेगा उदाहरण के लिए नीचे देखे।

जमाबंदी नकल : इसको हम बलु रंग से घेरा किये हैं। यहां आप जो पहले चुने हैं वो सब दिखेगा जैसे जिला,तहसील,गांव का नाम
आवेदक की जानकारी इसको हम पिला रंग से घेरे हैं उसमें क्या क्या भरना है नीचे देखे।
आवेदक का नाम: इसमे जमीन किसके नाम से है वो लिखे
आवेदक का शहर: इसमे सहर(city) का नाम लिखे।
आवेदक का पता: इसमें एड्रेस(adress) लिखे।
आवेदक का पिनकोड: इसमे अपना 6 अंक का कोड डाले(जिसे pincode बोलते हैं)
नकल जारी करने के लिए विकल्प: इसको हम हरा रंग से घेरे है इसमें आपको 5 विकल्प (option) दिया गया है। जैसे खाता से, खसरा से,नाम से, USSN से और GRN नंबर से
इन 5 मेसे कोइ भी चीज पता हो तो आप वो select(चुन लें) उसके बाद फाइनल जो दाई तरफ(Right side) में है वो दबा दे
Important बात ये फॉर्म को आप एकदम सही तरीके से भरे नही तो आप नही निकाल पाएंगे जो आप निकलना चाहते है।
दबाने के बाद आपके पास वो पेज खुल जाएगा जो आप खोलना चाहते थे। वहां से आप डाउनलोड करले इससे ये फायदा होगा कि लाइफ में कभी भी जरूरत हो तो इतना कुछ नाही करना पड़े। हमतो ये कहेंगे कि आप नजदीकी दोकान पे जाके print भी करवा लें और अपने घर मे रखले।
भू नक्शा राजस्थान| खसरा मैप डाऊनलोड करे ऑनलाइन (bhu Naksha Rajasthan Download)
उपर तो आप ‘अपना खाता” के मदद से जमीन के बारे में सब देख लिए अब आप नीचे देख सकते है कि भू नक्शा कैसे देखे देख सकते है और साथ ही साथ डाऊनलोड भी कर सकते हैं
राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे?
सबसे पहले आप bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha ये वेबसाइट को खोलिए या नही तो ये से दबा के भी जा सकते हैं direct उस वेबसाइट पर http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/
नीचे स्क्रीनशॉट में देखे क्या-क्या आपको चुनना है।

इसमे आपको अपना State, District, Tehsil, Ri, halkas, Village और sheet उसके बाद आप देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो ये भी सिख लिए कु bhu naksa कैसे देखे
इसमें आपको बाई तरफ सब चुनना हैं दाई तरफ खुद मैप बनते जाएगा इसके बाद डाउनलोड करे।
Rajasthan Apna khata customer care number
अभी तक ये कोई नहीं दिया है जिससे आप contact कर सके उससे इसके लिए आपको अपने नजदीकी कार्यालय में ही जाना पड़ेगा वैसे उपर पे जो बताए है उसी से आप निकल सकते हैं लेकिन फिर भी अगर दिक्क हो तो आप नीचे comment में कोइ भी सबाल पूछ सकते हैं अपना खाता के बारे में
ये भी पढ़े: भारत में कुल कितनेState हैं 2020 India me kitna state hai
तो आप सब सिख ही लिए की अपना खाता क्या है? इसका फायदा क्या हैं , भू नक्शा कैसे डाउनलोड करे ,खसरा क्या है,नकल जमा बंदी क्या हैं, e dharti इसके बाद भी आपके मन मे कुछ हैं तो नीचे comment पे पूछ सकते हैं
Very helpfull information bro
bihar ka kaise dekhenge
Sir, you have written a very good article, Sir, I have a blog in which I get information related to government schemes.