पॉस मशीन नाम बहुत फेमस है ये नाम आप बहुत बार सुन चुके होंगे लेकिन इसके बारे में सायद आप और बहुत कुछ जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंडर मैं आज इसी के बारे में बताने वाला हूँ जैसे पॉस मशीन क्या है, पॉस मशीन काम कैसे करता है, पॉस मशीन का फुल फॉर्म क्या है,यह किसके पास होता है,मिलता कैसे है, पॉस मशीन से ट्रांसेक्शन करना सेफ है या नहीं ? ऐसे ही इसके बारे a से लेकर z तक जानने की कोसिस करेंगे इसीलिए लास्ट तक पढ़े।
पॉस मशीन क्या है | What is pos machine in hindi?
Contents
POS full form

जब से कैशलेस इंडिया हुआ तबसे इसका प्रयोग कुछ ज्यादा होने लगा है। ऐसे नहीं है की पहले इसका उपयोग नहीं होता था पहले भी इसका उपयोग होता था लेकिन इतना नहीं पहले बड़े बड़े लोग और बड़े बड़े जगह पे उसका प्रयोग होता था लेकिन जबसे नोटबंदी हुआ है तबसे इसका उपयोग कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है और छोटे से छोटे दुकानदार के पास ये उपलब्ध होता है डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जो हम पेमेंट करते है उसी मशीन को पॉस मशीन कहतेहै।
पॉस मशीन से ट्रांसेक्शन कैसे होता है?
जब आप कोई दोकान से सामान खरीदेंगे और पेमेंट जब आप डेबिट या करेडिट कार्ड से करेंगे तो वोदोकानदाआपसे कार्ड लेंगे और वो पॉस मशीन में डालेंगे फिर वोआपको पिन डालने को बोलेंगे इसके बाद ट्रांसेक्शन succesfull हो जाएगा।
पॉस मशीन से ट्रांसेक्श करते वक्त जरूरी बाते ध्यान रहे
जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पॉस मशीन से ट्रांसेक्शन करेंगे तो कुछ बात आप हमेसा ध्यान रखे नहीं तो आपको महंगा पर सकता है आपको वैसे भी जबसे डिजिटल इंडिया बोलने लगा तबसे ना जाने कितना करोड़ का स्कैम हो चूका है।
पॉस मशीन से ट्रांसेक्शन करने के लिए किस चीज की आवयसकता होती है?
कस्टमर के लिए
अगर आप कस्टमर है तो आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और ये लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है बैंक अकाउंट खोलवाना चाहते हैं तो ये जानले की सेविंग और करंट कॉउंट क्या है।
अगर आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो उसके साथ उसका पिन भी होना चाहिए ध्यान रहे यहाँ आप OTP से ट्रांसेक्शन नहीं कर सकते है
दुकानदार के लिए।
अगर आप दुकानदार है और आप पॉस मशीन के द्वारा पेमेंट लेना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक से कांटेक्ट करना होगा बहुत से बैंक मार्केट में उब्लब्ध है जो पॉस मशीन देती है अपने कस्टमर को लेकिन उसके लिए आपके पास करंट अकाउंट होना जरुरी है क्यों के बिज़नेस के लिए करंट अकाउंट होना जरुरी होता है
ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े करंट अकाउंट क्या है
पास मशीन कौन बैंक देता है ?
बहुत ऐसे बैंक है जो पास मशीन देती है वैसे तो सबका नाम यहाँ लेना पॉसिबल नहीं है इसीलिए मै कुछ गिने चुने बैंक का नाम बता रहा हूँ वैसे भी 99 परसेंट लोग यही यूज़ करते है इससे जो हटके है उसका चार्ज भी बहुत है कौन चाहेगा की चार्ज ज्यादा दे
HDFC BANK , ICICI BANK ,RBL BANK ,और YES BANK जिसका हालत अभी फ़िलहाल गर्बर है।
कुछ अलग कंपनी भी पास मशीन देती है जैसे payword ,spice money और भी बहुत है।
पॉस मशीन फूल फॉर्म क्या है। pos machine full form meaning
Pos full form: इसका बहुत फुल फॉर्म होता है लेकिन मैं आपको पैसा निकालने वाला पास मशीन का फुल फॉर्म बात रहा हूँ point of sale होता है इसका फुल फॉर्म
अगर फिर भी कुछ सबाल है आपके मन मे point of sale मशीन के बारे में तो आप बिंदास पूछे कमेन्ट में हमे उसमे उत्तर देने में खुसी होगी
Leave a Reply