Shadi anudan/vivah anudan: इस पोस्ट के अंदर शादी अनुदान मतलब विवाह अनुदान से जुड़ी सारी जानकारी हम देंगे इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। आपके मन मे जितने भी प्रशन है वो सब दूर हो जाएंगे।
इस पोस्ट के अंडर क्या-क्या जानने को मिलेगा
Contents
- शादी अनुदान क्या है| what is Shadi anudan in hindi?
- Paisa कितना मिलता है शादी अनुदान फॉर्म में?
- विवाह अनुदान के लिए जरूरी कागजात |Required Document For Shadi Anudan
- Shadi anudan up online form apply process| विवाह अनुदान ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र
- Check Shadi anudan status online
- UP Shadi Anudan helpline number Contact Details
- Share with Friends
apply process
status check kaise kare
document kya sb lagega
helpline number
video tutorial
aise bahut kuch…..
तो सबसे पहले ये जान लेते है कि शादी अनुदान क्या है (what is Shadi in hindi), इसका लाभ कौन ले सकता है, कितना पैसा मिलता है, शादी अनुदान के लिए document क्या-क्या चाहिए ऐसे ही अनेको सबाल के जबाब देखते है इस पोस्ट के अन्दर।
शादी अनुदान क्या है| what is Shadi anudan in hindi?
विवाह अनुदान योजना दोस्तो ये बता दु की दोनों योजना एक ही है कोई shadi anudan yojna बोलता है तो कोई vivah anudan yojna बोलता है। अब इसी को इंग्लिश में बोलेंगे तो marriage scheme बोलेंगे सबका कहने का अंदाज अलग-अलग है। बात एक ही है।
यह योजना अखिलेश यादव के द्वारा लागू किया गया है date बोले तो 5/12/2016 से अभी तक जारी है।
जो परिवार बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उस परिवार के लिए यह योजना का उद्धाटन किया गया है |। उसके लिए कुछ रूल और नियम भी रखे है up सरकार ने।
बहुत रूल नियम है इसका लाभ लेने के लिए एक-एक करके सब जानते है।
Paisa कितना मिलता है शादी अनुदान फॉर्म में?
बेटियों के अनुदान हेतु 51000 की धनराशि निर्धारित की है ! तथा अंतर जाति विवाह यह रकम 55000 rs रखी गई है ! यदि सामूहिक विवाह के 11 जोड़ों का 5000 rs की दर से भुगतान किया जाता है
विवाह अनुदान के लिए जरूरी कागजात |Required Document For Shadi Anudan
कोई भी फॉर्म भरते है उसके लिए हमे कुछ न कुछ कागज लगता है प्रूफ के तौर पे उसी तरह vivah anudan का फॉर्म भरते समय भी कुछ गजग (Documents) आपसे पूछा जाएगा आप टेबल में देख सकते है।
Document For Shadi/Vivah Anudan Yojna
Document | Format | Size |
आवेदक का फोटो | JPEG | Maximum 40 kb |
Signature | Maximum 500 kb | |
Bank passbook | Maximum 500 kb | |
आय प्रमाण पत्र | Maximum 500 kb | |
जाती प्रमाण पत्र | Maximum 500 kb | |
शादी प्रमाण पत्र | Maximum 500 kb | |
पु़त्री का फोटो | JPEG | Maximum 40 kb |
पहचान पत्र की फ़ोटोकॉपी | PDF | Maximum 500 kb |
पु़त्री की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी | Maximum 500 kb |
Shadi anudan Online apply करने से पहले ये जान ले
Online apply करना चाहते है तो पहले उसका रूल और नियम जान लेना चाहिए नही तो apply करके भी कोई फायदा नही होगा इसलिए पहले ये जान लेते है कि शादी विवाह अनुदान योजना किस के लिए है?
- नागरिक UP( उत्तर प्रदेश) का होना चाहिए अन्यथा उसका application रिजेक्ट किया जाएगा।
- इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सलाना आय 56,460 (छप्पन हज़ार 4 चार सौ साठ) रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46,080 (छियालीस हज़ार अस्सी )रुपये वाले परिवार पात्रता रखते है।
- एक परिवार में अधिकतम 2 लड़की को दिया जाएगा शादी अनुदान का लाभ
- पैसा बैंक एकाउंट में दिया जाएगा इसलिए बैंक एकाउंट होना जरूरी है ये तो सबके पास होता है अभी के टाइम में।
Shadi anudan up online form apply process| विवाह अनुदान ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए up सरकार के official वेबसाइट पे जाना होगा। ये है official वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in ये वेबसाइट आप google से खोल सकते है या नही तो इसपे click कीजिये
http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/
उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा नीचे स्क्रीनशॉर्ट में देखिए।

इसमे आप देख सकते है 3 option दिए गए है
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन
देख ले कि आप किस जाति में आते है फिर उसपे क्लिक करदे उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे बहुत कुछ आपसे पूछा जाएगा फॉर्म देखिए
विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र
आवेदक का विवरण

इसमे आवेदक का एड्रेस नाम बेसिक जानकारी पूछा गया है वो सब भरदे
नोट: फ़ोटो 1kb से 40kb तक का ही होना चाहिए और pdf 1kb से 500kb तक का होना चाहिए अन्यथा upload नही होगा फ़ोटो reducer से reduce कर ले अगर ज्यादा है तो ये tool से reduce kar सकते है आप click here
शादी का विवरण

शादी से रिलेटेड बात भरना है और शादी का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना है इसमे
वार्षिक आय विवरण

साल का incom डालना है उसके साथ साथ आय प्रमाण पत्र पे जो नंबर है वो भी डालना है फॉर्म में आप देख सकते है।
बैंक का विवरण

यही तो असल काम है पैसे के लिए ही तो ये सब कर रहे है इसमे आप ध्यान से भरे bank account number और passbook का फोटो जिसमे खाताधारक का विवरण और एकाउंट नंबर सब रहता है उस पेज को अपलोड करे।
फिर से एक बार चेक करले की कोई गलती तो नही है फॉर्म में और लास्ट में कैप्चा भरदे फिर save पे क्लिक करदे।
Save करते ही आपके एक application नंबर दिया जाएगा वो आप नोट करले कही पे आगे काम आने वाला है।
फिर official website विवाह हेतु अनुदान पे जाइए और फिर अपना catagory चयन करें, application number डाले, बैंक एकाउंट नंबर डाले जो फॉर्म में डाले थे वही बैंक एकाउंट नम्बर यहां डालना है और लास्ट में कैप्चा भर के search करदे।

फिर आपके सामने वो फॉर्म आ जाएगा जो आप भरे थे वो सब देख ले अगर गलती है तो सुधार करले अन्यथा submit करदे। और उसको लास्ट में print करले।
नही तो आप main पेज पे भी प्रिंट का option दिया गया है फ़ोटो नंबर 1 में आप देख सकते है यहां से क्लिक करके भी प्रिंट कर सकते है। आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें)

यहां Registration number डाल के submit पे क्लिक करके प्रिंट करले उसको
Online shadi anudan ka form तो आप भर लिए लेकिन बात इतना ही पे खत्म नही होता है।
Print jo kiye है वो और उसके साथ जितना document आप फॉर्म में डाले है जैसे आय प्रमाण पत्र, photo, शादी प्रमाण पत्र अगैरह वगैरह सब एक साथ आपको संबंधित जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है। यह करना आपको आवश्यक है।
Check Shadi anudan status online
अप्लाई कर दिए है लेकिन अभी तक कुछ पता नही है तो शादी विवाह अनुदान पोर्टल पे ये भी सुविधा उपलब्ध है कि आप अपना status भी चेक कर सकते है उसके लिए इस पेज पे जाए विवाह हेतु अनुदान

District चुने,account number/Registration number डाले और search karde वहां पे आप अपना शादी अनुदान का स्थिति देख सकते है।
वीडियो में देख के ज्यादा आसान लगता हैं इसीलिए वीडियो देखले छोटे मोटे dot क्लियर हो जाएगा आपका
UP Shadi Anudan helpline number Contact Details
General, SC, ST category – 18004190001 / 945281770
OBC Category – 18001805131 / 05222288861
Minority Class Category 05222286199
ये भी पढ़ना चाहिए आपको
bina credit card ke emi pe saman kaise le
FAQ (पोस्ट से ज़ुरा कुछ सबाल जबाब)
प्रशन: शादी विवाह का फॉर्म कब भर सकते है?
उत्तर: शादी के दिनांक से 90 दिन पहले ,अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार किए जाएंगे
प्रशन: लड़की के शादी के लिए कितना age(उम्र) सही है?
उत्तर: लड़की के सदी के लिए सरकार (कोर्ट) के अनुसार कम से कम 18 साल होनी चाहिए अन्यथा इस लाभ का फायदा नही ले सकता है और क़ानूनन अपराध है।
प्रशन: लड़का को कितना age में शादी करना चाहिए?
उत्तर: लड़का को शादी करने के लिए कम से कम 21 साल होना चाहिए।
विवाह अनुदान से ज़ुरा कोई भी प्रशन हैं अगर आपके मन में तो निचे कम्मेंट में पूछ सकते हैं
Tag: shadi anudan online registration, shadi anudan status 2020, vivah anudan status check
Leave a Reply