SSSM ID, Samagra ID apply कैसे करे, खोजे कैसे, सुधार करे, download कैसे करे ऐसे ही samagra.gov.in के बारे में a-z जानकारी आप यहां पा सकते है।
इसमे आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगा पहले ये जान लेते है। इससे ये फायदा होगा कि जो चीज का जरूरत होगा वही स्टेप पढ़ेंगे आप, SSSM ID क्या है (Samagra Id) समग्र पोर्टल, www.samagra.gov.in जानकारी, अगर आप “Samagra ID” के बारे में search कर रहे है तो आप सही जगह पे पहुचे है।
नोट: इस पोस्ट में लग भाग सब चीज के बारे में बताने की कोसिस किये है इसिलए पूरा पढ़े।
समग्र ईडी बनाए कैसे,देखे कैसे,खोजे कैसे SSSM ID निकाले कैसे ये सब जानने से पहले ये जान लेते है कि Samagra Portal hai kya
समग्र पोर्टल क्या है | what is Samagra Portal in Hindi?
आधार कार्ड जितना जरूरी है उसी तरह samgra Id SSSM ID भी जरूरी है मध्यप्रदेश के नागरिक के लिए।
मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास समग्र आईडी होना उतना ही जरूरी जितना कि आधार कार्ड है।
अगर किसी व्यक्ति के पास समग्र आईडी है तो वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकता है।
जिसके पास भी samgra Id यानी SSSM ID है तो उसका रिकॉर्ड मध्यप्रदेश सरकार के पास है।
पहले SSSM ID पोर्टल से छात्रवृत्ति (sholarship), पेंशन, विवाह सहायक राशि और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने के लिए शुरू किया था। लेकिन अब कमजोर वर्गों, गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओं, विधवाओं और बेघर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा लाभ पहुंचाने के लिए भी किया जाता है।
Samagra ID एक ऐसा कार्ड है जिसकी जरुरत हमे समय- समय पर पड़ती है। जैसे राशन लेने के लिए, छात्रावृत्ति प्राप्त करने के लिए ऐसे बहुत चीज है जिसमे हमे Samagra Id का जरूरत परता है।
कौन बनवा सकता है Samagra ID ?
जिसके पास भी मध्यप्रदेश में रहने का id प्रूफ है वो बनवा सकता SSSM ID कार्ड
अगर आप मध्य प्रदेश में नही रहते है और कोई प्रमाण पत्र भी नही है जिससे आप साबित कर सके कि हम मध्यप्रदेश के निवासी है इस इस्थिति में आप apply नही नही कर सकते है SSSM ID के लिए।
यह केवल मध्यप्रदेश के नागरिक के लिए है अन्य राज्य का नागरिक इसको प्राप्त नही कर सकता है|
समग्र आईडी बनवाने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट चाहिए?
इसको बनाने के लिए मामूली सा डॉक्यूमेंट की जरूरत जो कि अभी के टाइम में लग भाग सबके पास होता है। किस किस document से आप समग्र id बना सकते है उसका लिस्ट हम नीचे दे रहे है।
आधार कार्ड
वोटर कार्ड (मतदाता परिचय पत्र)
10th की मार्कशीट
पैन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
राशन कार्ड
शासकीय परिचय पत्र
Medical बोर्ड द्वारा जारी किया बिकलांग प्रमाण पत्र
सावजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
समग्र आईडी कितने तरह की होती है?
यह दो प्रकार की होती है।
1 परिवार समग्र आईडी– जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है|
2. सदस्य समग्र आईडी– जो कि 9 अंक की होती है। यह आईडी उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिस्का रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है। यदि आप परिवार के किसी भी
सदस्य का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो उसको यह आईडी नही दी जाएगी।
SSSM ID कैसे बनाए?
जब समग्र आईडी बन रहा था तो बहुत से लोग को उस समय नही बन पाया किसी वजह से वो अब offline या online बनवा रहे है अपने सुबिधा के अनुसार
अगर आप भी बनवाना चाहते है offline या online तो दोनों तरीका स्तेमाल कर सकते है।
पहले तो बता ही चुके है कि samagra id बनवाने के लिए कौन कौन से document चाहिए।
Online samagra id kaise banwae?
समग्र आईडी बनवाने के लिए सबसे पहले सरकार के official website samagra id portal पे जाना होगा http://samagra.gov.in/ ये लिंक को browser में खोलिए या सीधा यहां उसपे click करके डायरेक्ट जा सकते है http://samagra.gov.in/
उसमें आपको बहुत से option आएगा नया आदमी घबरा जाता है कि apply करने वाला option कौन है इसीलिए स्क्रीनशॉर्ट से समझाने का कोसिस किए है हम स्क्रीनशॉर्ट देखिये नीचे।
इसमे समग्र नागरिक सेवा खोजना है उसके नीचे 2 नंबर पे “परिवार को पंजीकृत करे” उसपे click करना है।
आसानी से समझने के लिए उसको हम हरा रंग से घेर दिए है।
“परिवार को पंजीकृत करे” पे दाबने के बाद ही आपके सामने एक बहुत बड़ा पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने बारे में भरना है जैसे पता(address), Family details(परिवार के बारे में) document upload करना है।
क्या क्या पूछा जाएगा फ़ोटो में देखिए
ये फॉर्म को भरने के बाद फिर से एक बार चेक कर लीजिए नही तो आगे चल के बहुत दिक्कत देगा ये कोई नई बात नही है। सरकारी कागजात में गर बर होना यही वजह से NRC में असम में इतना आदमी बाहर हो गया इसीलिए यही नही कोई वी डॉक्यूमेंट बनवाए तो बार बार आपको चेक करना चाहिए कि कोई गलती तो नही हुआ।
क्यो के पहली बार बनाने में जितना दिक्कत नही होता है उससे ज्यादा तो उसको सुधारने में लग जाता है।
तो फॉर्म भरबे के बाद कैप्चा भरना है। उदाहरण के लिए मेरे में HXRH है आपमे कुछ और होगा। फिर उसके बाद “REGISTER APPLICATION”
अगर आपके फैमिली में किसी के पास पहले से है तो आप इस लिंक http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily.aspx पे जाके करे इसमे आपके फैमिली के समग्र आईडी डालना है और कैप्चा कोड
Samagra id कैसे देखते है (how to know SSSM ID)
बहुत आदमी ने अपना ID तो बनवा लिया है लेकिन उसको कुछ नही पता है कि मेरा समग्र आईडी में नाम सही है या नही अगर आप भी उसमे से एक है और जानना चाहते है कि समग्र आईडी कैसे पता करे तो ध्यान से पढ़िए ये स्टेप।
समग्र आईडी पता करने का कितना तरीका है?
वैसे तो बहुत सारे तरीका है जिससे आप पता कर सकते है अपना SSSM ID जैसे अगर आपके परिवार में किसी का बना है तो उसके समग्र आईडी नंबर से,ई राशन कार्ड या पात्रता पर्ची की मदद से, शिक्षा पोर्टल में माध्यम से,मोबाइल नंबर जो दिए है बनवाने के टाइम उससे, आधार कार्ड से, बैंक एकाउंट की मदद से लेकिन इतना करने के बाद भी अगर नही मिले तो लास्ट में आप ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में जाकर पता कर सकते है।
नोट: नाम से samgara id नही निकाल सकते है, मध्यप्रदेश के सरकार को ऐसा सुबिधा देना चाहिए लेकिन अभी तक name se samgra id निकालने का नही दिया है।
तो चलिए एक एक करके देखते है सबके बारे में।
मोबाइल नंबर से SSSM ID (search by /Mobile Number)
इसके लिए सुरु से बताने लगे तो ज्यादा टाइम लग जाएगा इसीलिए डायरेक्ट लिंक देते है उसपे जाके आप देख सकते है
http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByMobile.aspx

MOBILE Number:इसमे अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जो बनवाने के समय दिए थे।
Member age: उम्र सेलेक्ट कीजिये।
फिर कैप्चा कोड डाल के देखे पे click करदे।
आधार नंबर से समग्र आईडी (Search by adhar number)
http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByAadhar.aspx
उपर दिए गए लिंक को खोलने के बाद अपना नाम,उम्र और नाम के सुरु का 2 letter भरे फिर कैप्चा कोड फिर देखे पे click करदे।
बैंक एकाउंट से एस एस एस एम आईडी (Search by bank account)
आधार नंबर से भी SSSM ID पता कर सकते है प्रोसेस सबका लग भाग सैम है इस लिंक को खोलिए http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByAccountNumber.aspx

अपना बैंक एकाउंट नंबर डालिए वही बैंक ACCOUNT नंबर डालना है जो आप बनवाने के समय दिए थे, उम्र, नाम के सुरू का 2 लेटर फिर लास्ट में कैप्चा उसके बाद देखे पे दबा दे।
Search by Family id
अगर आपके परिवार में किसी का बना है उसका नंबर दाल के आप अपना भी पता कर सकते है उसके लिए भी लिंक पे जाइए http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearch.aspx
उसके बाद अपना परिवार में किसी का समग्र आईडी डालिए उसके बाद कैप्चा कोड और लास्ट में देखे पे दबा दे
ये भी पढ़े
IFMS Pay Slip form MP Treasury बेतन पर्ची डाउनलोड करे ऑनलाइन
अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करे Jio, Airtel, Idea, BSNL & Docomo
FAQ
प्रशन: नाम से SAMAGRA ID कैसे निकाले?
उत्तर: नही निकाल सकते है अभी तक सरकार ऐसा सुबिधा नही दिया है जिससे मध्यप्रदेश के नागरिक NAME से अपना SSSM ID पता कर सके
प्रशन: समग्र ईद के मालिक कौन है?
इसका मालिक MP के सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट है जिसका फायदा सिर्फ़ मध्यप्रदेश के नागरिक को है।
प्रशन: samagra.gov.in क्या है?
उत्तर: यह सरकारी वेबसाइट है इससे मध्यप्रदेश के नागरिक अप्लाई भी कर सकता है तथा अपना profile भी देख सकता है।
अभी भी अगर आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे comment box में पूछ सकते है
Tag: samagra protal, samagra.gov.in, समग्र पोर्टल, name से समग्र आईडी, smaagra id download
समग्र id की साइड बकवास है। पूरा फार्म भरने के बाद आखिर में सबमिट करने पर कुछ नही होता । टोटल बकवास ।
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।