अगर आप Photo से video बनाने वाला application download करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पे है इस पोस्ट के अंदर मैं आपको वही बताने वाला हु की आप फ़ोटो को वीडियो में कैसे बदले वो भी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ। आपके मन मे बहुत question आते होंगे जैसे कि वीडियो बनाने वाला सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कहा से करे,वीडियो eaditing का सबसे बेस्ट app कौन है, फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला aap डाऊनलोड कहा से करे और क्या यह फ्री हैं? ये सबका जबाब आपको आगे मिलेगा।
पहले के जमाने मे ये काम सब कंप्यूटर पे होता था और उसके लिए पैसा भी लेता था लेकिन जबसे ये Android और ios आया तबसे तो ये सिम्पल हो गया है आज कल आप देखते होंगे कि बच्चा-बच्चा ये सब जनता हैं। और इसकी खास बात ये की आसान बना दिया हैं। लाखो ऐसे अप्प हैं जो फ़ोटो को वीडियो में बदल देता हैं साथ ही साथ background music देके लेकिन उसमें भी जो सबसे अच्छा हैं उसी के बारे में बताऊंगा मैं। जब सुरु में जरूरत परा मुझे तो हम भी बहुत अप्प download किये और अच्छा नही लगा तो delete किये इससे टाइम खराब हुआ मेरा और अभी के टाइम में टाइम कितना है वो तो जानते ही होंगे आप इसिलए सोचे कि कयू न एक पोस्ट ही इसपे लिखदु तो चलिए देखते है कौन आप है वो?

photo se Video बनाने वाला appliction(Software)
Contents
1.KINEMASTER
ऐसे 13 app के बारे में मैं बताने जा रहा हूँ जो कि सबसे ज्यादा use होने वाला app हैं
दोस्त इसका जितना तारीफ करू उतना ही कम हैं। इस एप्प के अंडर बहुत सारे option हैं इस aaplication को photo से वीडियो बनाना तो आसान काम हैं। इस एप्प का कुछ स्पेशल काम आपको बता रहा कि kinemaster app से आप क्या-क्या कर सकते है?
Kinemaster app से हम क्या-क्या कर सकते हैं?
फ़ोटो से वीडियो बना सकते हैं, वीडियो को edit कर सकते है, वीडियो को crop (काटना) कर सकते हैं, बहुत सारे वीडियो को एक साथ जोर सकते हैं, किसी भी movie का अगर गाना पसंद है तो उसके आप कट करके निकाल सकते हैं, किसी भी वीडियो में अगर किसी का नाम हैं पहले से तो उसको आप ब्लर कर सकते हैं, साइड से आप अपना पसंद का म्यूजिक दाल सकते हैं, वीडियो को स्पीड-स्लो कर सकते हैं,वीडियो पे नाचता हुआ अपना नाम लिख सकते हैं,
मुझे ये अप्प ज्यादा पसंद है इसिलए में ये यूज़ (प्रयोग) करता हूँ और बहुत सारे youtuber(जो youtube पे video बना के डालते हैं) वो भी kinemaster ही use करता हैं ल। लेकिन इसमें 1 दिक्कत हैं अगर आप free version use करेंगे तो ये अपना adverise(name छोर देगा video पे) लेकिन वही अगर प्रो version use करेंगे तो ऐसे कुछ नही होगा। अगर आप न्यू है तो पहले फ्री version ही download करे अगर सब सिख लीजियेगा तो pro version purchage(खरीदना) कर लेना
Kinemaster app download free
2. VivaVideo
ये app खासकर उसी के लिए ही बनाया गया है इस aap को आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं मेरे कहने का मतलब ये है कि इसका option आसान हैं समझना। औऱ सबसे खास बात यह कि ये application बहुत पुराना है। आपतो जानते ही है कि old is gold समय के साथ साथ अपना अपडेट करते गया। ये app भी free और premium में उपलब्ध है। फ़्री version में watermark रहेगा (मतलब video पे vivavideo लिखा रहेगा ) और इसी app का अगर आप premium version खरीदेंगे तो watermark नही रहेगा
VivaVideo app download free
3. VideoShow
VideoShow app ko Download किया हैं 100m+ इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना popular video banane wala अप्प हैं ये और Star Rating भी हैं इसका 4.6 out of 5
VideoShow download free
ऐसे ही काम लग भाग सबका हैं उतना तो पोस्ट में बता नही सकता बहुत लंबा हो जाएगा पोस्ट इसिलए अब मैं आपको सब एप का नाम बता रहा हूँ आप डाऊनलोड करके चलाए फिर भी समझ मे नही आए तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं इसके बाद में वीडियो बना के दूंगा जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं।
ये भी पढ़े
तो आप देख लिए वीडियो बनाने वाला एप जिससे यूज़ करके के आप किसी भी फ़ोटो को वीडियो में बना सकते हैं
Leave a Reply